Himachal Tonite

Go Beyond News

नवीन शर्मा ने  हमीरपुर विधानसभा के लिए सौगातें देने के लिए जताया मुख्यमंत्री  का धन्यवाद

1 min read
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक व बिलासपुर जिला के प्रभारी नवीन शर्मा  ने  कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का हमीरपुर का दौरा सफल रहा , नवीन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 54 करोड़ रुपये की लागत की चार विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 4.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मॉडल कैरियर सेंटर हमीरपुर का उद्घाटन किया जो कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा बनाया गया व अब आने वाले समय में हमीरपुर का रोजगार कार्यालय वहां स्थानांतरित होगा जो कि आज तक किराए के भवन में चल रहा था और मॉडल करियर सेंटर में करियर काउंसलर की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे कि युवाओं की करियर काउंसलिंग की जाएगी  । नवीन शर्मा ने कहा कि
हमीरपुर में वार मैमोरियल के लिए 70 लाख और डिडवीं टिक्कर को जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन देने पर मुख्यमंत्री जयराम का किया धन्यवाद। नवीन शर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करगिल दिवस के मौके पर शहीद कैप्टन मृदुल मेमोरियल पार्क का विस्तार करके  वार मैमोरियल बनाने  के लिए हरी झंडी दे दी है और इसके लिए मुख्यमंत्री ने 70 लाख के बजट को भी स्वीकृत कर दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा के डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के सब-डिविजन को भी भी स्वीकृति  दी है। नवीन शर्मा  ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हमीरपुर विधानसभा को करगिल दिवस के अवसर पर  दो-दो सौगातें देने के लिए उनका आभार जताया और धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *