Himachal Tonite

Go Beyond News

सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में नेशनल गेम्स का आगाज

1 min read

हमीरपुर, 03 जुलाई : सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में सोमवार को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल नेशनल ग्रुप ए खेलों का शुभारंभ हुआ। 3 दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्र स्तरीय खेलों का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र राणा ने रिबन काटकर खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल प्राचार्य ने अपने संबोधन में स्कूल में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशासन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक राजेंद्र राणा ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे तमाम खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि खेल को खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है। जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू है। इसलिए ईमानदारी और दृढ़ निश्चय के साथ जो खेल को खेलते है उन्हें जीत अवश्य नसीब होती है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल को हर संभव सुविधा प्रदान करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल हमारी धरोहर है और हमें इस पर नाज है। जो भी स्कूल से संबंधित समस्याएं होंगी उसे समय-समय पर सरकार के समक्ष रखेंगे। इस मौके पर विधायक ने स्कूल की विजिटर बुक पर अपना संदेश भी लिखा। बताते चले कि तीन जुलाई से छः जुलाई तक होने वाली इस राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में करीब 250 खिलाड़ी और उनकी टीम भाग लेंगी।

3 दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के साथ-साथ एथलेटिक्स का भी आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में सैनिक स्कूल सुजानपुर के साथ-साथ अन्य सैनिक स्कूल जिसमे नगरोटा(J&K), कुंजपुरा, कपूरथला,रॉयल इंटरनेशनल, राजलक्ष्मी संबिद गुरुकुलम नालागढ़, दयानंद पब्लिक स्कूल नाभा आदि भाग ले रहे है।

आयोजन स्थल पर पहुंचे विधायक का सैनिक स्कूल प्रधानाचार्य कैप्टन इंडियन नेवी मनोज कुमार महावर एवं उप प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन शर्मा सहित गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *