राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल के कांगड़ा प्रवास को लेकर बैठक आयोजित
1 min readधर्मशाला, 06 अप्रैल: राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 20 सदस्यीय सैन्य अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल 08 अप्रैल, 2021 को कांगड़ा प्रवास पर आ रहा है। प्रतिनिधिमंडल के कांगड़ा प्रवास के दौरान तैयारियों को लेकर आज डीआरडीए सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने की।
एडीसी ने सभी अधिकारियों को प्रतिनिधिमंडल के प्रवास के दौरान अपने-अपनें विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये ताकि प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न विभागों की योजनाओं से रू-ब-रू करवाया जा सके।
एडीसी ने बताया कि दल के सदस्य 8 अप्रैल, 2021 को कैबिनेट हॉल में प्रातः 11 बजे स्थानीय अधिकारियों, पब्लिक स्कूल और अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल कांगड़ा किला तथा बीड़ बिलिंग में बौद्ध मठ का दौरा करेंगे।
एडीसी ने बताया कि यह दल 09 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत, जिला उद्योग केन्द्र को दौरा तथा एमडी स्मार्ट सिटी, धर्मशाला के साथ बातचीत करेंगे।