Himachal Tonite

Go Beyond News

नरेंद्र ठाकुर ने हलाणा में किया उप स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन

????????????????????????????????????

हमीरपुर 06 फरवरी – विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत धलोट के गांव हलाणा में लगभग साढे 31 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उदघाटन किया।

उदघाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्रवासियों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों के दौरान हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना और प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के माध्यम से जिला के हजारों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। इन दोनों योजनाओं के कार्यान्वयन में हमीरपुर जिला ने अव्वल स्थान हासिल किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

कोरोना संकट की चर्चा करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान करके विश्व भर में भारत का नाम ऊंचा किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने भी सराहनीय कार्य करते हुए कोरोना संकट से निपटने में कामयाबी हासिल की है। विधायक ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध करवाया है तथा कई नई योजनाएं मंजूर की हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने विधायक का स्वागत किया तथा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। स्थानीय पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने क्षेत्र की मांगें विधायक के समक्ष रखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *