भाजपा के विधायक एवं मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का PGI में निधन

शिमला : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं पूर्व में मंत्री एवं वर्तमान में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का आज निधन हो गया है ।वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और पीजीआई में उपचाराधीन थे ।
नरेंद्र बरागटा के निधन की खबर उनके सुपुत्र चेतन बरागटा ने अपनी फेस बुक पोस्ट द्वारा सांझा की है । बता दें कि शुक्रवार को ही प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पीजीआई चंडीगढ़ जाकर उनका हाल चाल जाना था। वह बीते 15 दिन से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे। नरेंद्र बरागटा 13 अप्रैल 2021 को उन्हें कोरोना हो गया था। इसके बाद से से उनकी सेहत लगातार खराब होती रही और अब उनका निधन हो गया है।