Himachal Tonite

Go Beyond News

नंगल जरियालां की गर्भवती महिला की कोरोना से मौत, टांडा अस्पताल में तोड़ा दम

1 min read

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव नंगल जरियालां की 31 वर्षीय गर्भवती महिला की कोरोना से मौत हो गई। जानकारी अनुसार उक्त महिला गर्भवती थी। 18 मई को जब उसकी तबीयत खराब हुई और सांस लेने में दिक्कत आने लगी तो परिजन उसे होशियारपुर के एक नर्सिंग होम में ले गए। ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर को उसके कोरोना संक्रमित होने का शक हुआ तो आनन-फानन में रैपिड एंटीजन टैस्ट करवाया गया, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

परिजन उसे एम्बुलैंस में गगरेट अस्पताल ले आए और वहां भी उसका दोबारा कोरोना टैस्ट किया गया, जिसमें भी वह पॉजिटिव पाई गई जबकि उसका ऑक्सीजन लेवल भी कम था। खराब होती तबीयत को देखते हुए गगरेट से उसे तुरंत डैडिकेटिड हैल्थ केयर सैंटर हरोली में शिफ्ट किया गया। मंगलवार शाम को तबीयत ज्यादा खराब होने पर महिला को टांडा मेडिकल काॅलेज में शिफ्ट किया गया जहां मध्य रात्रि 1:30 बजे उसने दम तोड़ दिया।

महिला का पति मेहनत-मजदूरी करता है जोकि गर्भवती पत्नी की मौत से वह पूरी तरह से टूट गया है। महिला का अंतिम संस्कार वीरवार को टांडा (कांगड़ा) में ही कोविड नियमानुसार परिजनों की उपस्थिति में कर दिया गया। ग्राम पंचायत प्रधान सीमा भारद्वाज एवं उपप्रधान शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील जरियाल सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गर्भवती महिला की मौत पर दुख व्यक्त किया है। बीएमओ गगरेट डाॅ. एसके वर्मा ने गर्भवती महिला की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि खांसी, जुकाम या बुखार होने पर तुरन्त अपना कोरोना टैस्ट करवाएं ताकि समय रहते संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *