लाहौल-स्पिति के केलांग,उदयपुर व काज़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से वर्चुअल संवाद का प्रसारण दिखाया
1 min read
केलांग, 6 सितम्बर – उपायुक्त कांफ्रेंस हाल, ज़िला परिषद हाल, उदयपुरअम्बेडकर भवन एवं काजा बस स्टैंड में एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने पर हिमाचल वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में कई चुनौतियां होने के बाद भी वैक्सीन की पहली डोज 100 प्रतिशत लगवाने ममें देश का पहला राज्य बना। प्रधानमंत्री ने कहा कि समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, सरकार और सहयोग से यह संभव हो पाया है तथा दूसरी डोज में हिमाचल प्रदेश इसी तरह रिकॉर्ड स्थापित करेगा।
लाहौल-स्पिति से शाशूर गोम्पा के लामा नवांग उपासक ने प्रधानमंत्री से संवाद के दौरान बातचीत की, तथा अटल टनल से लोगों के जनजीवन पर आये परिवर्तन एवं सहूलियत पर भी बात की।
कार्यक्रम में एसडीएम प्रिया नागटा, सहायक उपायुक्त रोहित शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।