2 किलो 605 ग्राम चरस संग मुंबई का युवक गिरफ्तार

Image Source Internet
कुल्लू – जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पुलिस ने नाके के दौरान महाराष्ट्र के मुंबई के रहने वाले एक युवक से 2 किलो 605 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक से इस मामले के बारे में पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन पर पुलिस की टीम जब सुबह बजौरा में नाके पर थी। तो उसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार युवक घबरा गया।
पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो उसमें से यह चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान मनोज शर्मा नवशक्ति नगर मुंबई के रूप में हुई है तथा अब पुलिस रिमांड के दौरान इससे चरस तस्करी के अन्य पहलुओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।