Himachal Tonite

Go Beyond News

सांसद सुरेश कश्यप कर रहे अनाप शनाप बयान बाज़ी

1 min read

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं सिरमौर ज़िला के प्रभारी यशपाल तनाईक ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा ग्रस्त क्षेत्रों व लोगों की सुध लेने के बजाए अनाप शनाप बयान बाज़ी कर रहे हैं जहां एक ओर अपने असफल कार्यकाल को न देखते हुए मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी में मतभेद की बात कर रहे हैं हैं बेहतर होता कि अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 5 वर्ष में एक उपलब्धि तो गिना पाते ।हम माननीय सांसद से पुछना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा आई है उन्होंने किस पत्र के माध्यम से व कब संसद में यह मामला उठाया जिसमें हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए राहत की बात कही गई है जहां तक कांग्रेस सांसद की बात कर रहे हैं हैं उन्होंने संसद में भी और केंद्र सरकार के अलग-अलग मन्त्रियों से मिलकर हिमाचल के लिए आर्थिक पैकेज की माँग की है ।भाजपा सांसद अपनी लोकतांत्रिक ज़िम्मेदारी निभाने में असफल सिद्ध हुए हैं प्रदेश के अध्यक्ष रहते हुए भी बेरोज़गार युवाओं के लिए कोई योजना नहीं ला पाए,राष्ट्रीय उच्च मार्गों को सविकृत नहीं करवा पाए ,स्वास्थ्य संस्थानों के लिए सुविधाएँ, पीने के पानी व सिंचाई की कोई बड़ी योजना जो केंद्र सरकार से सविकृत करवाई हो उन द्वारा कभी कहीं ज़िक्र नहीं किया गया है ।कांग्रेस महासचिव व सिरमौर ज़िला के प्रभारी यशपाल तनाईक ने सांसद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां सांसद की लोगों के जान माल की सुध लेनी चाहिए थी वह इसके विपरीत की ओछी राजनीति व झूठी बयानबाज़ी कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए लिए वहुत बेहतरीन काम कर रहे हैं जिस प्रकार हिमाचल के कई ज़िलों में सेब सीज़न चल रहा है वहाँ स्वयं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी व उनके मन्त्री मण्डल के सहयोगी धरातल पर पहुँच कर लोगों की इस कठिन समय में निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयासरत है ।हिमाचल प्रदेश के भाजपा नेता प्राकृतिक आपदा में भी राजनीति के अवसर ढूँढ रहे हैं ।केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा ग्रस्त राज्य घोषित करने के लिए कतरा रही है तथा न ही कोई आर्थिक पैकेज देने के लिए दरियादिली दिखा रही हैं ।कांग्रेस पार्टी व सरकार में तालमेल की कमी को निराधार बताते हुए तनाईक ने कहा कि तालमेल की कमी तो तब थी जब सुरेश कश्यप भाजपा अध्यक्ष थे जिनकी अध्यक्षता में भाजपा के 23 नेताओं ने भाजपा के खिलाफ समांतर चुनाव लड़ कर आपको विपक्ष में बिठाया ।आने वाले लोकसभा चुनावों में भी हिमाचल की जनता आपको आईना दिखाने वाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *