11 फरवरी को माउंटेन बाईकिंग चैम्पयिनशिप का आयोजन

Image Source Internet
शिमला, 10 फरवरी – साईकिलिंग को खेलों के रूप में प्रचलित करने और साईकिल चालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश साईकिलिंग एसोसिएशन द्वारा 11 फरवरी, 2021 को माउंटेन बाईकिंग/साईकिलिंग चैम्पयिनशिप का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के मीडिया सचिव विपुल सूद द्वारा आज यहां यह जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं फोरेस्ट फोर्स प्रमुख डाॅ. सविता द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, खेल एवं युवा सेवा, एस.एस. गुलेरिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। रैली का शुभारंभ 8 वर्षीय नन्हा साईकिल सवार कोस्तोव सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगा।
उन्होंने बताया कि यह चैम्पयिनशिप शिमला समरहिल स्थित पोटरहिल से आरम्भ होगी, इसमें इन्डिव्यूजल टाईम ट्रेल और एमटीवी क्राॅस कंट्री ओलम्पिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें प्रदेश भर के 80 साईकिल सवार भाग लेंगे।