मोदी पांच नवंबर को सोलन में करेंगे चुनाव प्रचार
शिमला, 27 अक्टूबर – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के पक्ष में पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलन आयेंगे ।
मोदी ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र की सत्रह विधानसभाओं के लिए आयोजित एक जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पहले श्री मोदी प्रदेश के शिमला, बिलासपुर, कुल्लू और ऊना में आ चुके हैं। उन्होंने मंडी में युवा मोर्चा की रैली को मौसम खराब होने की वजह से वर्चुअली संबोधित किया था। अब चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा श्री को एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में उतारना चाहती है।
सोलन शिमला संसदीय क्षेत्र का सेंटर प्लेस पड़ता है। इस कारण इससे क्षेत्र के अधिकतर कार्यक्रम यहीं होते हैं। श्री मोदी इससे पहले दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सोलन के ठोडो ग्राउंड में रैली कर चुके हैं।