Himachal Tonite

Go Beyond News

आज देश प्रदेश जिन गंभीर चुनोतियों से गुज़र रहा उस की जिम्मेवार मोदी सरकार – संजय दत्त

शिमला,10 जून.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी पदाधिकारियों से पूरी निष्ठा से कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि उन्हें जिस भी क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है  उन्हें उसे पूरी लग्न से पूरा करना है।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों, महासचिवों व अन्य पदाधिकारियों,कार्यकारणी के सदस्यों, सचिवों से भेंट कर उनके कार्यो की विस्तृत जानकारी लेते हुए संजय दत्त ने कहा कि पार्टी की नीतियों व कार्यकमों का पूरा प्रचार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रही है।उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश जिन गंभीर चुनोतियों से गुज़र रहा है उस सब की जिम्मेवार केंद्र की मोदी सरकार है।उन्होंने कहा कि कोरोना के पहले दौर में पिछले साल राहुल गांधी इस महामारी को लेकर मोदी सरकार को सचेत किया था,पर उस समय उन्होंने इसे अनसुना कर दिया था।आज इस महामारी ने देश मे विकराल रूप ले लिया है,जिसमें हिमाचल भी अछूता नही है।प्रदेश सरकार भी इस महामारी से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के मागर्दर्शन में कांग्रेस देश भर में लोगों के राहत कार्यो में जुटी है।कांग्रेस हर स्तर पर लोगों की मदद कर रही है।
संजय दत्त ने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों से जिस क्षेत्र का उनका दायित्व सौंपा है व उनके अपने गृह क्षेत्र में आने वाले समय मे ओर गति लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि उन्हें जो भी क्षेत्रवार दायित्व सौंपा गया है उससे उन्हें पूरी गम्भीरता से अधिक समय देना है और जिस प्रकार सोनिया गांधी, राहुल गांधी व राजीव शुक्ला के दिशानिर्देश है उन्हें संकट की इस घड़ी में लोगों के साथ खड़े रहते हुए उन्हें पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *