मोदी ने दिया लोगों को दिवाली का तोहफ़ा: गौरव धीमान

भाजपा जिला युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी गौरव धीमान ने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीज़ल की क़ीमतों में कमी पर ख़ुशी जताते हुए कहा की यह मोदी सरकार का आम लोगों के लिए दिवाली का बड़ा तोहफ़ा है।जहां केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डिजल के दाम में एकसाइज डयुटी को कम किया,वही भाजपा शासित प्रदेशों ने वेट में कमी कर लोगों को दिवाली का तोहफ़ा दिया।वहीं अब हिमाचल में भी पेट्रोल 12 रुपये व डीज़ल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा ।निश्चित तौर पर सरकार के इस फ़ैसले से राज्य की जनता को काफ़ी राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने करोना की लड़ाई को बख़ूबी लड़ा, वहीं जीएसटी के आंकड़े बताते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था अब धीरे धीरे पटरी पर आ रही है ।गौरव ने कांग्रिस के उस बयान को ग़लत टहराया जिस पर कांग्रिस कह रही है कि हिमाचल की हार से सबक़ लेते हुए ।केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम किए है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने असम की सारी सीटें जीती ,नोर्थ ईस्ट की सभी सीटें जीती व मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी हम जीते।