चार से 10 नवंबर तक चुनावी रैलियां करेंगे मोदी और अमित शाह

Image Source Internet
शिमला, 26 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। हिमाचल प्रदेश भाजपा ने चुनावी रैलियों के लिए प्रस्ताव हाईकमान को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। हाईकमान की स्वीकृति के बाद ही इसे फाइनल कर दिया जाएगा। पार्टी ने चार से 10 नवंबर के बीच मोदी और शाह की ताबड़तोड़ रैलियां करवाने का निर्णय लिया है।