विधायक हीरा लाल ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों और कमांडिंग ऑफिसर डी. आर. गार्गी के कार्यों को सराहा
1 min read
विधायक ने फायरिंग रेंज में सटीक निशाना साधकर अपने एनसीसी के दिनों को किया याद, कहा मैं भी एनसीसी का कौडेट हूँ!
करसोग, 7 जुलाई
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 7 एच. पी. (आई) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शिमला की ओर से आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय संयुक्त बार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में वीरवार को करसोग के विधायक हीरा लाल और आई.पी.एच. विभाग करसोग के अधिकारियों एक्शन रजत शर्मा और एसडीओ दत्त ठाकुर को इस प्रशिक्षण कैम्प में शिरकत करने के लिए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी की ओर से विशेष निमंत्रण पर उन्हें कैडेटों के प्रशिक्षण व अन्य प्रशिक्षण गतिविधियों बारे कैडेटों को प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए दिखाया गया साथ ही उन्हें फायरिंग रेंज पर निशाने पर बंदूक से निशाना साधना भी सिखाया। विधायक हीरा लाल फायरिंग में अव्वल रहे। विधायक हीरा लाल ने निशाने पर गोलियाँ दागने के पश्चात सभी राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों को राष्ट्र-भक्ति, राष्ट्र-प्रेम, समाज-सेवा, राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव और राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रोत्साहित किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और सोलन ज़िलों से 547 राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट इस संयुक्त बार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में प्रशिक्षण के लिए भाग ले रहे हैं जिनको अनुशासन के साथ-साथ फायरिंग, ड्रिल, पीटी, साफ-सफ़ाई, कम्युनिकेशन स्किल, मैनेजमेंट स्किल, राष्ट्र-प्रेम व एकता, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटना आदि महत्वपूर्ण विषयों पर सेना के प्रशिक्षण-सैनिकों व जेसीओ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कर्नल गार्गी स्वयं कैडेटों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरक्षण कर रहे हैं ताकि प्रशिक्षण में कोई कमी न रहे। विधायक हीरा लाल ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के इन प्रशिक्षु कैडेटों और कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी और प्रशिक्षण-सेना के सैनिकों व सहायक राष्ट्रीय कैडेट कोर के अधिकारियों को इस प्रशिक्षण कैम्प के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि कमांडिंग ऑफिसर डी. आर. गार्गी की कर्मठता और युवाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम और राष्ट्र-सेवा के प्रति जज़्बा भरने के लिए उन्हें बधाई दी और कैम्प कैडेटों को दी जा रहा बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाओं के लिए सराहना की। विधायक हीरा लाल ने कहा कि वह भी राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी का कैडेट रहा हूँ, प्रशिक्षण प्राप्त किया है और फायरिंग का पहले से शौक रहा है। कैडेटों से रूबरू होते हुए विधायक हीरा लाल ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्र के प्रति निष्ठा व समर्पण, राष्ट्र-प्रेम की भावना को जगाती है। विधायक हीरा लाल ने कहा कि हमारा राष्ट्र भारत आने वाले भविष्य में उज्ज्वल राष्ट्र कहलाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से ये बच्चे यही शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र के चहुमुखी विकास में योगदान देंगें। हीरा लाल ने प्रदेश राज्य सरकार, केंद्र सरकार और कमांडिंग ऑफिसर डी. आर. गार्गी को इस प्रशिक्षण कैम्प के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कैम्प दो भागों में एक जुलाई से दस जुलाई और फिर बारह जुलाई से बाईस जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है और पहले प्रशिक्षण भाग में 547 कैडेट प्रशिक्षित किए जा रहे है जबकि दूसरे प्रशिक्षण भाग में लगभग 600 कैडेटों को प्रशिक्षित किया जाना है। कर्नल गार्गी ने कहा कि कैम्प में कैडेटों को ड्रिल, अनुशासन, राष्ट-रक्षा, राष्ट्र-सेवा की शिक्षा से लेकर बेहतर फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। कर्नल गार्गी ने बताया कि फायरिंग प्रशिक्षण में अव्वल रहने वाले कैडेटों का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली फायरिंग प्रतियोगिता के लिए चयन इस प्रशिक्षण कैम्प से ही कर लिया जाएगा। गार्गी ने कहा कि कैडेटों को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण दिए जाने की कोशिश की जा रही है।