नाबालिग को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म
1 min read
Image Source Internet
पांवटा साहिब : प्रदेश के सिरमौर जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार पीड़ित सिरमौर के पांवटा साहिब की रहने वाली है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक साल पहले वह हरियाणा में अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। इस दौरान उसकी वहां के एक युवक से जान पहचान हो गई। युवक ने पहले तो उसे अकेले में बुलाया और फिर बाद में जबरदस्ती की।
युवती ने बताया कि इस दौरान उसने उसकी अश्लील फोटो भी खींची। जिसके बाद आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा कि वह फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। इसी आड़ में युवक कई बार युवती से दुष्कर्म कर चुका था।
पीड़िता ने आगे बताया कि 26 अगस्त को आरोपी ने उसे पांवटा साहिब के एक होटल में यह कहकर बुलाया कि वह उसकी फोटो डिलीट कर देगा। यहां भी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। बाद में फोटो डिलीट करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर माजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।