Himachal Tonite

Go Beyond News

मकर संक्रांति पर हुआ करोड़ो बार सूर्य-नमस्कार

1 min read

आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित 75 करोड़ सूर्यनमस्कार आसन उत्सव की श्रृंखला में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पूज्य योगर्षि स्वामी रामदेव जी के साथ समूचे विश्व से 50 लाख से अधिक लोगो ने डीडी न्यूज चैनल ,आस्था टीवी , इंडिया टीवी , फेसबुक समेत अन्य सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़कर विभिन्न स्थानो पर 5 करोड़ से अधिक बार सूर्य नमस्कार आसन का अभ्यास आनलाइन-ऑफलाइन किया गया.
इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आधुनिक युग के धन्वन्तरि श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी हरिद्वार से,वैद्य राजेश कोटेजा आयुष सचिव दिल्ली ,केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनेवाल आयुष मंत्रालय भारत सरकार ,हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन आदरणीय डॉ जयदीप आर्य जी उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंशानुरूप आयुष मंत्रालय भारत सरकार , पतंजलि योग पीठ , राष्ट्रीय योगासन खेल संघ NYSF , गीता परिवार हर्टफुलनेस संस्था , एसव्यासा विश्वविद्यालय, हरियाणा योग आयोग द्वारा संयुक्त रूप से आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर , वीर शहीदो के सम्मान में वैश्विक स्तर पर चलाए जा रहे 3 जनवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक, 75करोड़ सूर्यनमस्कार प्रकल्प में वेबसाइट www.75suryanamaskar.com के माध्यम से पंजीकरण कर देश के सभी राज्यो से लाखो लोगो, संस्थानो द्वारा प्रतिदिन करोड़ो सूर्य नमस्कार आसन कर राष्ट्रवन्दना किया जा रहा है ।
माँ भारती की यशोगाथा का परचम चहुंओर प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रगौरव राष्ट्रवन्दना के इस दिव्य अनुष्ठान में एलएन कैरियर इन्स्टिट्यूट , नवयोगा , डी.एवी कालेज मैनेजिंग कमेटी , भारत स्काउट गाइड संस्था के सहयोग से देश के कोने कोने से हजारो शैक्षणिक- गैरशैक्षणिक संस्थान प्रतिभाग कर रहे हैं ,
भारतीय ज्ञान विज्ञान की प्राचीनतम विरासत योग को वैश्विक स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने के लिए अपनी प्रतिभागिता , अपने संस्थान की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए वेबसाइट www.75suryanamaskar.com पर पंजीकरण अवश्य करें ।इस मुहिम में आप सहभागिता निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *