सडक़ पर सावधानी से बच सकती हैं लाखों लोगों की जान : नरेंद्र ठाकुर
1 min readहमीरपुर 13 फरवरी – विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है सडक़ पर वाहन चलाते समय अगर सभी लोग सावधानियां बरतें तो लाखों लोगों की जानें बचाई जा सकती हैं। इसलिए सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। नरेंद्र ठाकुर शनिवार को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 6 लाख सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती, जबकि 15 लाख से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। विधायक ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत सडक़ दुर्घटनाएं मानवीय गल्तियों के कारण ही होती हैं। इन्हें रोकने के लिए ही सडक़ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय देश भर में व्यापक जागरुकता अभियान चला रहा है और इसी कड़ी में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अभियान में युवाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है, क्योंकि सडक़ दुर्घटनाओं से होनी वाली मौतों में युवाओं की प्रतिशतता बहुत ज्यादा है।
नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सडक़ दुर्घटना में किसी युवा की असामयिक मौत से उसका पूरा परिवार टूट जाता है तथा उस परिवार को भयानक त्रासदी से गुजरना पड़ता है। एक अनुमान के मुताबिक भारत को प्रतिवर्ष सडक़ दुर्घटनाओं के कारण लगभग सवा चार लाख करोड़ रुपये का नुक्सान होता है जोकि देश की जीडीपी का लगभग 3 प्रतिशत है। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं के इन भयानक आंकड़ों को देखते हुए प्रत्येक नागरिक को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई।
इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने विधायक, अन्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा सडक़ सुरक्षा माह के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और लघुनाटिका के माध्यम से सडक़ सुरक्षा का संदेश दिया। विधायक ने सभी प्रतिभागियों को परिवहन विभाग की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, अन्य पदाधिकारी, नगर परिषद के पार्षद, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।