भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
1 min readआज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमे PG के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की गयी। प्रदेश में अभी बहुत से ऐसे छात्र , छात्रायें हैं जो ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किसी तकनीकी कारण वंश नही भर पा रहे हैं।
NSUI ने UG व PG के परीक्षा परिणामों को भी जल्द घोषित करने की मांग की । परिसर अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने कहा कि वी. वी 4 मार्च से PG की परीक्षा करवाने जा रही हैं। जबकि बच्चों के अभी पिछले परिणाम भी नही आये है। प्रदेश का छात्र दुविधा में हैं।
Nsui इन सभी छात्रों की लड़ाई को लड़ने का काम करेगा। व प्रशासन को यह मांग तत्काल प्रभाव से मानने की मांग की करता हैं। इस अवसर पर योगेश यादव , नितिन देष्टा , पवन नेगी, अक्षय कुमार, चंदन महाजन, प्रवीण कंवर आदि मौजूद थे।