राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
1 min readशिमला, 16 जुलाई
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में ननहार मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय ननहार को नए भवन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननहार के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त सरैण मतदान केन्द्र को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरैण से नए भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरैण में स्थापित किया गया है। टिक्कर मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिक्कर से राजकीय माध्यमिक पाठशाला टिक्कर में स्थापित किया जाएगा।
61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागाघाट में मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में स्टाॅक्स स्थान मतदान केन्द्र नारायण विल्ला समीप राहत होटल में स्थापित किया जाएगा।
64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में संडोआ मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला संडोआ से राजकीय उच्च विद्यालय संडोआ में स्थापित किया जाएगा। घण्डल मतदान केन्द्र को राजकीय महाविद्यालय धामी 16 मील में स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नया मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला पवाबो एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलग में स्थापित किया जाएगा।
65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला थरोला मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला कठंडी में स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त फरोग मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला फरोग में स्थापित किया जाएगा।
66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला शौला में नया मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा। करोली मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला आदर्श नगर में स्थापित किया जाएगा। अनु मतदान केन्द्र के मतदाता राजकीय उच्च विद्यालय करेड़ी में मतदान कर सकेंगे। सुगा मतदान केन्द्र सामुदायिक केन्द्र सुगा में स्थापित किया जाएगा। सरपारा मतदान केन्द्र मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिक्का सेरी मंे स्थापित किया जाएगा।
67-रोहडू विधानसभा क्षेत्र में भलूण मतदान केन्द्र में 169 मतदाता शलावट मतदान केन्द्र के शामिल किए गए हैं। इसके अतिरिक्त रोहडू-3 मतदान केन्द्र डीएफओ कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। टोडसा-2 मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लिम्बरा में स्थापित किया जाएगा। शिलादेश मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला से राजकीय उच्च विद्यालय शिलादेश में स्थापित किया जाएगा।