Himachal Tonite

Go Beyond News

सेवाओं के साथ आवश्यकता पड़ने पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी चिकित्सा परामर्श

1 min read

Image Source Internet

दिनांक:- 21-04-2022

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के स्वास्थ्य खण्डों में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेलों में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा रहा | इन ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों के दौरान विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सक और अन्य डॉक्टर्स खंड स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं | स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आज 17 स्वास्थ्य खण्डों में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिवरों का आयोजन किया गया, जहाँ स्थानीय खण्डों के निवासी इन मेलों में शिरकत कर घर-द्वार पर उपचारात्मक एवं निवारक सेवाओं का लाभ उठा रहें हैं | जिसमें ज़िला हमीरपुर के नादौन-गलोड़ , सोलन के नालागढ़ , बिलासपुर के झंडूता , चंबा के पुखरी-किलाड़, काँगड़ा के शाहपुर –गोपालपुर- नगरोटा सूरियां, ऊना के हरोली, सिरमौर के राजपुरा, मंडी के बगसियाड-जन्जैली-कोटली-रूहांडा, कुल्लू के नग्गर और किन्नौर के पूह में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया | इन शिविरों में नेत्र रोग, चर्म रोग, ह्रदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, नाक-कान-गला रोग, दन्त रोग के विशेषज्ञ , टी.बी. रोग की जांच, सामान्य रक्त जांच, टीकाकरण सुविधा, मधुमेह व रक्तचाप की जांच,आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, हिमकेयर कार्ड की सुविधा के अतिरिक्त रक्त दान शिविर व जानकारीपूर्ण स्वास्थ्य प्रदर्शनी का आयोजन कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया |

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन सेवाओं के साथ आवश्यकता पड़ने पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी चिकित्सा परामर्श लिया गया | इस अवसर पर उपस्थित जनसाधारण को अंग दान की महत्ता बताते हुए उन्हें इसके लिए प्रेरित किया गया | आयोजित विभिन्न शिविरों में विशिष्ठ गणमान्यों की उपस्थिति से मेलों में भारी जनसैलाब देखने को मिला | स्वास्थ्य विभाग प्रदेशवासियों से आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शिविरों में निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का घर-द्वार पर लाभ उठाने का आहवान करता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *