Himachal Tonite

Go Beyond News

मीडिया टोली शिक्षा जगत में होने वाले परिवर्तनों की संवाहक बने- महेंद्र कपूर

1 min read

आज कुछ दुष्ट प्रवृत्ति के लोग समाज में नकारात्मक माहौल खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। शिक्षकों की भी नकारात्मक छवि स्थापित करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। आज शिक्षा भी परिवर्तनों के दौर से गुजर रही है। ऐसे में शिक्षकों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने तथा समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने का कार्य हमारे कार्यकर्ता मीडिया के माध्यम से करें। उक्ताशय के उद्गार अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अ भा संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर ने महासंघ की चार दिवसीय मीडिया कार्यकर्ताओं की क्षेत्रश: बैठकों के समारोप में 13 मई को पश्चिम एवं मध्य क्षेत्र की बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय निराशा का चल रहा है, हम सब इस निराशा के वातावरण को दूर करने का प्रयास करें और अपनी श्रेष्ठ प्राचीन परम्पराओं को स्थापित करें। इसके लिए हमारी प्रांत, जिला एवं विकास खंडों की मीडिया टोलियां सक्रिय हों और मीडिया के सभी संसाधनों का सदुपयोग करते हुए शैक्षिक महासंघ के अच्छे कार्यों को शिक्षकों एवं समाज तक ले जाकर अन्यान्य संगठनों के लिए भी आदर्श बनें।

बैठक के प्रथम दिन 10 मई को दक्षिण मध्य क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के अ.भा. अध्यक्ष प्रो. जे. पी. सिंघल ने कहा कि भारतीय चिंतन और भारतीय संस्कृति को साथ लेकर अपने कार्य-व्यवहार के माध्यम से हम शिक्षा जगत में नए प्रतिमान स्थापित करें। आपने मीडिया के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से हम महासंघ द्वारा शिक्षा व शिक्षकों के क्षेत्र में किए जा रहे अच्छे कार्यों के साथ साथ अपने वैचारिक अधिष्ठान को शिक्षकों व समाज तक पहुंचाने का कार्य करें। आपने महासंघ द्वारा विभिन्न सम सामयिक विषयों पर आयोजित अखिल भारतीय शोध लेखन प्रतियोगिता में मीडिया के माध्यम से महाविद्यालयीन एवं स्कूली शिक्षकों की अधिकाधिक सहभागिता का भी आह्वान किया।

महासंघ के अ भा महामंत्री शिवानन्द सिंदनकेरा ने मीडिया टोली की चार दिवसीय क्षेत्रश: बैठकों की प्रस्तावना रखते हुए मीडिया के कार्य व महत्व पर प्रकाश डाला और देश भर के संबद्ध संगठनों द्वारा चल रहे मीडिया कार्यों का वृत्त लिया गया।

बैठक के द्वितीय दिवस 11 भी को उत्तर मध्य क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के अ. भा. सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने कहा कि संगठन एक सतत यात्रा है और मीडिया एक माध्यम है संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने का। हम मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए कम शब्दों में अपनी बात प्रभावी तरीके से रखें। मीडिया कार्यकर्ताओं की समझ बढ़े। कार्यकर्ताओं को ऊंचा मन लेकर चलना पड़ेगा, प्रत्येक कार्यकर्ता तक इस संदेश को लेकर जाना होगा।

बैठक के तृतीय दिवस 12 मई को पूर्व, पूर्वोत्तर एवं मध्य पूर्व क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि हमें चुनौतियों को अवसर के रूप में उपयोग करना होगा। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मीडिया टोली की बड़ी भूमिका है। अपनी भूमिका को समझते हुए हमारी मीडिया टोली आगे बढ़े तो हम समाज में एक सकारात्मक वातावरण खड़ा करने में सफल होंगे।

चतुर्दिवसीय इस बैठक में अ. भा. मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख विजय कुमार सिंह ने मीडिया टोली का विस्तार, उसकी नियमित बैठकें, परस्पर संवाद एवं कार्य विभाजन तथा मीडिया के सभी संसाधनों का सावधानी पूर्वक प्रभावी सदुपयोग करते हुए अपने कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। आपने आगामी 27-28 मई को महासंघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया कार्यशाला की जानकारी देते हुए उसमें सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं से अनिवार्यतः उपस्थित रहने का अनुरोध किया।

‌ मीडिया टोली के उत्तर क्षेत्र प्रभारी दर्शन भारती ने देश भर के मीडिया कार्यकर्ताओं को ‘समाचार लेखन, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में हमारी भूमिका एवं सावधानियां’ विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन देते हुए मीडिया की बारीकियों से अवगत कराया।

अ. भा. मीडिया टोली के दक्षिण क्षेत्र प्रभारी प्रो. सुभाष आठवले ने महासंघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं देश भर के मीडिया कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्वयं भी इस शोध लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता करें तथा अधिकाधिक शिक्षकों को इस शोध लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *