डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के मास्टर मौलिन चंदेल ने हासिल किया प्रथम स्थान
1 min read
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के आठवीं कक्षा के छात्र मास्टर मौलिन चंदेल ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने अभिभावकों सहित स्कूल का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस एवं टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण विभाग के सौजन्य से 9 मार्च को करवाई गई थी। प्रतियोगिता में कुल 59 स्कूलों के लगभग 118 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। ऑनलाइन हुई इस प्रतियोगिता में मास्टर मौलिन ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
इसके अतिरिक्त ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में आठवीं कक्षा की ओजस्वी तथा आरोही ने नवीकरणीय ऊर्जा की मॉडल प्रतियोगिता में अगले दौर के लिए प्रवेश किया , जिसमें इनका रेजिडेंशियल कैंप का आयोजन होगा। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनोज जिंदल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को उनकी सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।