Himachal Tonite

Go Beyond News

‘मंथन- एक नई पहल‘‘ सामाजिक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्रित

1 min read

शिमला, 20 अप्रैल – शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, सहकारिता, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ‘‘मंथन- एक नई पहल‘‘ सामाजिक संस्था द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभआरंभ किया।
रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने संबोधन ने कहा कि कोरोना वायरस के इस बढ़ते दौर में मंथन संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक नेक कार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ब्लड बैंक में खून की कमी देखी गई है जिसे इस प्रकार के आयोजन से ही दूर किया जा सकता है। तथा मरीजों को जरूरत पड़ने पर उनकी जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति कई प्रकार की भ्रांतियां आज भी मौजूद हैं, जिसे हमें दूर करने की आवश्यकता है। रक्तदान से स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं बल्कि रक्तदान से कई प्रकार के लाभ हासिल होते है।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में रुउंेानचेीपउसं बंउचंपहद शुरू किया गया है। इस महामारी से बचने के लिए मास्क एक बड़ा हथियार है।
इसके साथ साथ बार-बार हाथ धोना, उचित दूरी बनाए रखना तथा वैक्सीन का प्रयोग आदि कर बीमारी से हम अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मंथन संस्था द्वारा महामारी के इस दौर में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए गए, जिसमें मास्क वितरण व  लोगों में जागरूकता प्रदान करना इत्यादि शामिल है। इसके साथ साथ मंथन संस्था द्वारा नशे के खिलाफ भांग उखाड़ो अभियान भी चलाया गया।

उन्होंने कहा कि मंथन जैसे सामाजिक संगठन यदि नशे के खिलाफ अभियान शुरू करते है, तो निश्चित तौर पर सरकार को उसका सहयोग प्राप्त होगा। समाज और सरकार के संयुक्त प्रयास से नशा जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।
इन सब नेक कार्यों से देश, प्रदेश व मानवता की अवश्य सेवा होंगी।

इस अवसर पर उपस्थित उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि मंथन सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से अस्पतालों में खून की कमी को पूरा करने में सहयोग मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग की ऊर्जा का सही उपयोग के लिए उनका मार्गदर्शन कर सही दिशा देना आवश्यक है ताकि उस ऊर्जा का उपयोग गलत दिशा में ना हो सके।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान में जिला प्रशासन की और से जो भी संभव सहायता होगी उसे अवश्य पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image