शहीदों के सम्मान में थमा मंडी नगर
मंडी, 30 जनवरी – भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर वाली महान विभूतियों व शहीदों की स्मृति व सम्मान में शनिवार को मंडी नगर दो मिनट के लिए मानो थम सा गया। सुबह ठीक 11 बजे डीसी ऑफिस से बजे घुग्घू की आवाज सुनते ही जो जहां था, वहीं ठहर गया। सरकारी कार्यालयों के अलावा बाजार में और सड़क पर भी लोग जहां थे वहीं रूक गए।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंडी की सड़कों पर पुलिस कर्मियों ने वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया । सभी ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया व उनके साथ साथ देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की स्मृतियों को नमन किया।
वहीं, 11 बजे शिवरात्रि मेले को लेकर विपाशा सदन में आम सभा की बैठक में पुहंचे अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा समेत सदन में मौजूद अधिकारियों व प्रबुद्ध लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों की स्मृतियों को नमन किया।