गिरने से एक आदमी की मौत

Image Source Internet
सोलन : राजगढ़ रोड पर एक व्यक्ति की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई जिसकी पहचान टेक चंद के तौर पर हुई है, जो मंडी जिला का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ कोटलानाला के नजदीक रहता था।
एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर बाद यह व्यक्ति अपने मकान की गैलरी में मौजूद था और अचानक वहां से नीचे सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया लेकिन तब तक इसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।