संजौली के लोअर समिट्री में बेलदार ने लगाया फंदा मौत

Image Source Internet
शिमला: 51 वर्षीय राम बहादुर नामक लोक निर्माण विभाग के एक बेलदार ने उपनगर संजौली के लोअर समिट्री में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति मूल रूप से नेपाल का रहना वाला था। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी की करीब 6 माह पहले मौत हो चुकी है और उसी समय से वह परेशान चल रहा था। राम बहादुर कमरे में अकेला ही रह रहा था। इसके बच्चे नेपाल में रहते हैं।
लोगों ने राम बहादुर को कमरे में फंदे से लटकते हुए देख पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी पहुंचाया।
डीएसपी शिमला सिटी मंगत राम शर्मा ने बताया कि यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले को लेकर जांच जारी है। पुलिस को इसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।