Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड 31 मार्च तक बनावाएं

बिलासपुर 26 मार्च – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना सितम्बर 2018 से लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में लगभग 1650 बीमारियों के मुफ्त इलाज का प्रावधान है, जो कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से संबद्ध अस्पताल में करवाया जा सकता है। जिला बिलासपुर में लगभग 14 हजार परिवारों के गोल्डन कार्ड बनने अभी बाकी है। पात्र लोगों की सूची उनके संबधित खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और नजदीकी आशा कार्यकर्ता को उपलब्ध करा दी गई है। लोक मित्र केन्द्रो के पास भी इन छूटे हुए पात्र लोगो कि सूची उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि 27 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र कुड्डी, पंचायत घर मैहथी, गालियां, फटोह, मलांगन, स्वास्थ्य उपकेंद्र त्युन खास और पंचायत घर माकड़ी, 28 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र निचली भटेड, पंचायत घर घरान, हीरापुर ,स्वास्थ्य उपकेंद्र ननावां, 30 मार्च को पंचायत घर राजपुरा, रानी कोटला, गंढीर, मलरौन, निहान, पटेर और दबट तथा 31 मार्च को पंचायत घर सुईं सुराहड, छकोह, नखलेहडा, पपलाह, समोह और पंचायत घर सलोआ में कार्ड बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *