15 अप्रैल तक बनवाएं प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना और हिमकेयर योजना के अन्तर्गत कार्ड
1 min read 
                बिलासपुर 1 अप्रैल-मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अभी भी जिला बिलासपुर में लगभग 800 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत अपना कार्ड नहीं बनवाया है, और यह परिवार अधिकतर नगरीय क्षेत्र से संबंधित है। उन्होंने इन परिवारों से आग्रह किया है कि वह अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्रों में जाकर इस महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत अपना कार्ड बनवाएं।
कार्ड बनाने के लिए आईडी/यूआरएन संबंधित आशा कार्यकर्ता या लोकमित्र केंद्रों के पास उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के अंतर्गत कार्ड बनाने की तिथि को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।  कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( आधार कार्ड, राशन कार्ड, पुराना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड 2014 का बना हुआध्एसईसीसी के तहत पीएम लेटरध् हाल ही में आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई आईडी नंबर )। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्ड के लिए 30 रूपए फीस निर्धारित की गई है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                