हमीरपुर शहर के सुनियोजित विकास के लिए बनेगी दीर्घकालिक योजना : डीसी
1 min readहमीरपुर, 5 फरवरी – जिला मुख्यालय हमीरपुर के सुनियोजित विकास और आने वाले ३०-४० वर्षों की जरुरतों के अनुसार शहर के भीतर अत्याधुनिक मूलभूत ढांचा विकसित करने के लिए सरकार एक व्यापक एवं दीर्घकालिक योजना तैयार करेगी। इनफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की बड़ी कंपनी एलएंडटी इनफ्रा इंजीनियरिंग के माध्यम से तैयार की जाने वाली इस योजना की कवायद शुरू कर दी गई है। उक्त योजना के संबंध में शुक्रवार को हमीर भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने यह जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में हमीरपुर शहर के भीतर बेहतरीन सडक़ें, पैदल रास्ते, नालियां, शौचालय, पार्किंग स्थल, बस स्टैंड एवं परिवहन सुविधा, रेन शैल्टर, अत्याधुनिक विद्युत व्यवस्था और अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित करने के प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे। गलियों को चौड़ा करके शहर के सौंदर्यीकरण, नालों की चैनलाइजेशन और सुनियोजित विकास के अन्य सभी पहलु भी प्रस्तावित योजना में शामिल किए जाएंगे। इसके लिए पूरे शहर और इसके साथ सटे ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक सर्वे किया जाएगा तथा प्रत्येक क्षेत्र की जरुरतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उपायुक्त ने योजना के नोडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और एलएंडटी इनफ्रा इंजीनियरिंग के अधिकारियों को सभी हितधारकों से व्यापक चर्चा के बाद ही मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और आम नागरिकों से चर्चा एवं बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से भी अपनी योजनाओं के प्रस्ताव देने की अपील की। इस अवसर पर एलएंडटी इनफ्रा इंजीनियरिंग के प्रभारी ने प्रस्तावित योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।