12 मार्च को सभी न्यायिक परिसरों में लगेंगी लोक अदालतें
1 min readहमीरपुर 26 फरवरी। जिला एवं सत्र न्यायालय हमीरपुर, उपमंडल स्तरीय न्यायिक परिसर नादौन और उपमंडल स्तरीय न्यायिक परिसर बड़सर में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा आपसी समझौतों के आधार पर किया जाएगा।
इस दौरान अपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एनआई एक्ट के मामलों, धन वसूली के मामलों आदि की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सडक़ दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद के मामले, बिजली-पानी और टेलीफोन के बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोडक़र), भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्तों तथा सेवानिवृत्ति से संबंधित मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, उनका निपटारा भी लोक अदालत में किया जा सकता है।
इस तरह के सभी मामलों को निपटाने के इच्छुक लोग 12 मार्च तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं। इन मामलों में पार्टी कथित तारीख से पहले भी समझौते के लिए आपस में बातचीत कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-224399 पर संपर्क किया जा सकता है।