शिमला में लाइनमैन की करंट लगने से मौत
शिमला 25 मार्च – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सुन्नी में लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइनमैन बिजली लाइन को ठीक कर रहा था, उसी दौरान अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शरीर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सुन्री पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के डिवीजन सुन्नी के अंतर्गत सेक्शन करयालि में बिजली बोर्ड में तकनीकी कर्मचारी मोहिंद्र सिंह तैनात था। उन्हें बिजली लाइन ठीक करने को भेजा गया, लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं आया। इसके बाद गांव के लोगों ने उसे सर्च किया तो साथ लगते जंगल में बिजली के खंभे के नीचे अधजली लाश पड़ी थी।