Himachal Tonite

Go Beyond News

रैफल ड्रा में टिकट नंबर 428570 को निकली आल्टो कार

हमीरपुर 27 जनवरी– जिला रैडक्रॉस सोसाइटी का रैफल ड्रा गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के दौरान निकाला गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा और भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा निकाले गए इस ड्रा में टिकट नंबर 428570 को प्रथम पुरस्कार के रूप में आल्टो कार निकली है।
टिकट नंबर 398252 को द्वितीय पुरस्कार के रूप में स्कूटी, तृतीय पुरस्कार में टिकट नंबर 443517, 429005 और 449039 को ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें मिलेंगी। चौथे पुरस्कार के रूप में टिकट नंबर 421646, 395046 और 430259 को फ्रिज दिए जाएंगे। पांचवें पुरस्कार में टिकट नंबर 429480, 370543, 368037, 409321 और 418399 को वाटर प्यूरीफायर, छठे पुरस्कार में टिकट नंबर 392671, 368203, 372035, 439869 और 373105 को इंडक्शन स्टोव, सातवें पुरस्कार के रूप में टिकट नंबर 397566, 396448, 411891, 365453, 445907, 366134, 367093, 420814, 403506 और 448396 को स्टीम प्रेस दिए जाएंगे।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देवाश्वेता बनिक ने रैफल ड्रा के विजेताओं से अपने ईनाम एक महीने के भीतर उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर स्थित जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय से प्राप्त करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *