नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आयुष्मान और हिम केयर योजनाओं में रुचि ले हिमाचल सरकार
1 min readकंदरौर में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, जताया राष्ट्रीष्य अध्यक्ष और अनुराग ठाकुर का आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में बढ़ाया भारत का मान: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल और बिलासपुर का हो रहा चैमुखी विकास: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
बिलासपुर: बिलासपुर के कंदरौर में आयोजित नेत्र जांच शिविर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान और हिम केयर योजना में रुचि ले जिससे आम आदमी को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान और हिम केयर योजना की शुरूआत की थी। इस योजना से हिमाचल में लाखों लोगों को पांच लाख का निःशुल्क इलाज मिला लेकिन अब लोगों को इस योजना का लाभ लेने में परेशानी होने की सूचनाएं जनता से मिल रही हैं। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत आयोजित इस नेत्र चिकित्सा शिविर में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर स्थानीय विधायक त्रिलोक जम्वाल के अलावा स्थानीय लोग हजारों की संख्या में मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश और हिमाचल चैमुखी विकास हो रहा है। देश का सबसे बेहतर स्वास्थ्य संस्थान एम्स आज बिलासपुर में हैं। उन्होने हिमाचल के विकास में लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया।