ठियोग के पास नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, ऊपरी शिमला का संपर्क कटा
1 min read 
                Suggestive Image
ठियोग के पास भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-05 अवरुद्ध हो गया है। इस वजह से ऊपरी शिमला का संपर्क पूरी तरह कट गया है। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने इस संबंध में सड़क को बहाल करने के आदेश दिए हैं। सड़क मार्ग के बहाल होने तक यात्री अन्य रूटों से आवाजाही कर पाएंगे।
रामपुर रूट के लिए मशोबरा से सैंज सड़क होकर आवाजाही करें।
रोहड़ू चौपाल कोटखाई रूट के लिए फागू-धमांदरी वाया नंगल देवी होकर आवाजाही करें।
रोहड़ू कोटखाई शिमला रूट के लिए छैला-सैंज-धमांदरी-फागू से होकर आवाजाही करें।
नारकंडा मत्याणा शिमला रूट के लिए नरैल-क्यारटू-ठैला-बल्देयां-मशोबरा-ढली होकर आवाजाही करें।

 
                        
 
                                 
                                 
                                