मंडी में दरकी पहाड़ी ट्रक चालक घायल
1 min readप्रदेश में पहाड़ों के दरकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। किन्नौर के बाद अब मंडी में कीरतपुर- मनाली हाईवे पर सात मील में पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क पर आग या । रात को हुए इस भूस्खलन में एक ट्रक भी मलबे की चेपट में आया है। हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, मलबा गिरने से नेशनल हाईवे भी पूरी तरह से बंद रहा जिस कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि अब नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया गया है।