कांग्रेस के “अंधेरे“ घर से उज्ज्वला के झूठे आंकड़े पेश कर रहीं लांबा: माचंली ठाकुर भाजपा महामंत्री
1 min read.भाजपा नेता ने अलका लांबा को दी जनता को भ्रमित न करने की सलाह
. अलका को क्या मालूम महिलाएं लकड़ी बीनकर कैसे बनाती थी खाना
माचंली ने .कहा हिमाचल में ही 1.38 लाख से अधिक परिवार उज्ज्वला योजना का ले रहे लाभ
मण्डी: भाजपा महामंत्री माचंली के ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा कांग्रेस के अंधेरे घर से जन कल्याणकारी योजना “उज्ज्वला“ के झूठे आंकड़े पेश कर रही हैं। उन्होंने अलका लांबा को अवगत करवाया कि अकेले हिमाचल में ही 1.38 लाख परिवार उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे हैं। माचंली ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस ने शायद अपनी प्रवक्ता लांबा को भी अंधेरे में रखा है, जिन्हें यही नहीं मालूम कि डबल इंजन सरकार के कारण हिमाचल प्रदेश का पहला धुंआ मुक्त राज्य बना है।
कांग्रेस के झूठे आंकड़ों से भ्रमित नहीं होगी जनता
भाजपा नेत्री माचंली ठाकुर ने अलका लांबा को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि झूठे आंकड़े पेश करके कांग्रेस को चुनावों में सफलता नहीं मिलने वाली। न ही हिमाचल की महिलाएं भ्रमित होंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3.34 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है और राज्य सरकार 131 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसी तरह से उज्ज्वला योजना के तहत 1.38 लाख परिवार लाभ ले रहे हैं और 28.15 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
माचंली ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को चूल्हे के धुंए से होनी वाली बीमारियों और लकड़ी बीनने के झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए 2016 में उज्ज्वला योजना शुरू की थी। इसके अलावा भी जिन जरूरतमंद परिवारों के पास एलपीजी सिलेंडर नहीं थे, हिमाचल की जयराम सरकार उनके लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना लेकर आई थी। आज प्रदेश के 4.73 लाख परिवार इन दोनों योजना का लाभ ले रहे हैं। यही नहीं, दोनों योजनाओं की लाभार्थियों के लिए एक साल में तीन सिलेंडर मुफ्त में रीफिल करके दिए जा रहे हैं।
माचंली ठाकुर ने कहा कि खुद अंधेरे में रहकर जनता को गुमराह कर रही लांबा को शायद हिमाचल कांग्रेस ने यह भी नहीं बताया होगा कि अब तक 2.67 लाख से ज्यादा लाभार्थी पहला निशुल्क रीफिल और 89 हजार से ज्यादा लाभार्थी को दूसरा निशुल्क रीफिल ले चुके हैं।
दिल्ली से हिमाचल आकर टूरिस्ट नेता बनी हैं अलका
माचंली ठाकुर ने कहा कि दिल्ली से हिमाचल आकर टूरिस्ट नेता बन चुकी अलका लांबा को क्या मालूम कि लकड़ी बीनकर खाना बनाने वाली महिलाओं किन समस्याओं का सामना करना पड़ता था। धुएं से बीमारियां होती थीं सो अलग। उन्होंने कहा कि दिल्ली के झूठे नेता हिमाचल में आकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, जिसे प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में करारा जवाब देगी। माचंली ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के हर नेता झूठ बोलते हैं।
माचंली ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही भारतीय सेना पर प्रश्न उठाती रही है और उनका मनोबल गिराती है, इनकी प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह पहले भी कारगील युद्ध को छोटी-मोटी लड़ाई बता चुकी है एवं बालाकोट सर्जिकल स्ट्राईक के समय में भी कांग्रेस पार्टी ने सेना से इसके सबूत मांगे थे, और आज इसी क्रम में इनकी राष्ट्रीय प्रवकता अल्का लांबा जी ने कहा है कि अग्निपथ योजना में चार वर्ष के उपरांत जो युवा आधुनिक हथियारों को चलाने में सक्षम हो जाएगा वो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है अल्का जी केवल यहीं पर नहीं रूकी उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो युवा सरहद पर नियुक्तियां देंगे उनके पास हमारे संवेदनशील जगह की जानकारियां रहेगी जोकि देश के लिए खतरा है, क्या अल्का लांबा जी यह कहना चाहती है कि सेना से रेटायरमेंट के पश्चात् चंद पैसों के लिए हमारे देश का युवा देश के साथ गद्ारी करेगा, ये देश के युवाओं एवं सैनिकों का अपमान है और कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। इसका बदला देश के युवा आने वाले चुनाव में कांग्रेस से लेंगे और भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो कर देश को सुदृढ़ करेंगे ।