लक्कड़ बाजार बस अड्डा शिफ्ट, लोग परेशान

लक्कड़ बाजार बस अड्डा आधी अधूरी तैयारियों के साथ आईजीएमसी नाला पार्किंग में शिफ्ट कर दिया गया।सोमवार को इस पार्किंग को खाली भी करवा दिया ताकि यहां से बसों का संचालन शुरू किया जा सके।
जिला प्रशासन ने सोमवार से बस अड्डा शिफ्ट करने के आदेश दिए थे लेकिन मंगलवार से नए स्थान से बसें चलेंगी। पार्किंग में बिजली, पानी, शौचालय, वर्षा शालिका, इंतजार कक्ष और क्लॉक रूम जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। हिमालयन निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने बिना तैयारी के बस अड्डा शिफ्ट करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
लक्कड़ बाजार बस अड्डा एचआरटीसी के अधीन था, इसलिए नए अड्डे के प्रबंधन की जिम्मेवारी भी एचआरटीसी को सौंपी है। सोमवार को एचआरटीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पार्किंग को खाली करवाया। यहां खड़ी नगर निगम की स्वीपिंग मशीन, हनी सकर और कबाड़ हटाया गया। देर शाम लक्कड़ बाजार बुकिंग ऑफिस से कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल भी शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार को लक्कड़ बाजार बस अड्डे को बैरिकेडिंग कर बंद करके सभी बसें आईजीएमसी नाले से चलाई जाएंगी।
हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव अतुल चौहान ने कहा कि सुविधाएं उपलब्ध करवाए बिना बस अड्डा शिफ्ट कर दिया है। शौचालय तक यहां नहीं है। अतिरिक्त उपायुक्त को सितंबर में मांगपत्र सौंप कर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। प्रशासन को पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा तुरंत उपलब्ध करवानी चाहिए।
नगर निगम की पार्किंग को खाली करवा कर जरूरी सामान शिफ्ट कर दिया है। मंगलवार से बसें नए स्थान से चलेंगी। व्यवस्था सुचारु होने में एक हफ्ता लग सकता है। बिजली पानी का कनेक्शन लगाया जा रहा है। अस्थायी शौचालय की व्यवस्था के लिए नगर निगम और यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस से सहयोग मांगा है।