सिरमौर: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तीन मजदूरों को की मारी टक्कर, हालत गंभीर
1 min read
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-7 पर एक अज्ञात वाहन ने तीन मजदूरों को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर चालक फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा टोकियों गांव के समीप तीन मजदूर बेहड़ेवाला स्थित जूता कंपनी में ड्यूटी के लिए पैदल जा रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सलमान खान पुत्र अहमद अली निवासी सैनवाला मुबारकपुर, सुरेश देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी टोकियों सैनवाला व पूनम यादव पुत्री रघु यादव निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) घायल हुए हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया।
सिविल अस्पताल की चिकित्सक डॉ. मोनीषा बताया कि घायलों को अस्पताल में उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। उधर, माजरा पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।