लाहौल- स्पीति जिला पुलिस ने कुकिंग और साफ -सफाई के कार्य के लिए मांगी निविदाएं
1 min read
image source internet
केलांग, 26 अगस्त– लाहौल-स्पीति जिला पुलिस ने जिला के पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और पुलिस लाइंस के अलावा उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय काजा में खाना बनाने (कुकिंग) अथवा साफ- सफाई के कार्यों की सेवाओं के लिए अनुभवी, पात्र व इच्छुक सेवा प्रदाताओं से आउटसोर्सिंग आधार पर निविदाएं आमंत्रित की हैं। कुकिंग अथवा साफ- सफाई से जुड़ी यह सेवाएं पुलिस थाना काजा, पुलिस थाना केलांग, पुलिस थाना उदयपुर, पुलिस चौकी जाहलमा, पुलिस चौकी कोकसर, पुलिस चौकी तिन्दी, चेक पोस्ट समदो, पुलिस लाइंस केलांग और उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय काजा के लिए आमंत्रित हैं।
निविदाएं 10 सितंबर तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवाई जा सकती हैं। निविदाओं को 13 सितंबर को सुबह 11 बजे इस कार्य के लिए गठित समिति द्वारा निविदाकर्ताओं या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोला जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।