हिमाचल में मलबे की चपेट में आए मजदूर, दो की मौत
1 min read
Image Source Internet
शिमला 14 अप्रैल – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे बसंतपुर क्षेत्र में नोटीखड्ड मंजू ढावरी गुम्मा में भारी भूस्खलन की चपेट में आने से सड़क किनारे खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई है। दोनों मजदूरों की पहचान कर ली गई है।
सूत्रों के मुताबिक देर रात करीब नौ बजे के आसपास यह मजदूर यहां रेत निकालने के लिए अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार को जब सुन्नी पुलिस थाना को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा।