कुनिहार: कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल समिति का हुआ गठन
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार की स्कूल प्रबंधन समिति के चुनाव प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा की अध्यक्षता में हुए।
इसमें चुनाव प्रक्रिया द्वारा किशन चन्द को समिति अध्यक्ष चुना गया। वंही पवन, कमलेश, चन्द्रप्रकाश, गीता, रजनी, सन्तोष, रिम्पी,आदि को सदस्य चुना गया। पुष्पा देवी को समिति सलाहकार के रूप में चयनित किया गया।
अध्यापक वर्ग में कैलाश कौशल, रीता देवी, विनोद पाठक तथा पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर को पदेन सदस्य चुना गया। इस अवसर पर तजेंद्र कुमार, भुवनेश्वर शर्मा, ताशी फुनचोक, सत्यप्रकाश, पूनम, सुदेश आदि भी उपस्थित रहे।