कुल्लू : 1.38 किलोग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार

कुल्लू सितम्बर 02: बंजार पुलिस की टीम ने 1 किलो 38 ग्राम चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने थाटीबीड़ रोड भियाली के पास नाकाबंदी के इस दौरान थाटीबीड़ की तरफ से पैदल आ रही महिला को रोककर तलाशी ली तो उसके बैग से 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू ने की है।