Himachal Tonite

Go Beyond News

कुल्लू: जंगल की आग ने निगला दो मंजिला मकान

कुल्लू जनवरी 07: जिले के दलाश क्षेत्र की तलुणा पंचायत के ओलवा गांव में जंगल की आग में दोमंजिला मकान और घर का सारा सामान जल गया है। मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के जंगल में पिछले दो दिन से आग लगी हुई थी, जिसे बुझाने का लोग भरसक प्रयास कर रहे थे और इसी बीच यह मकान आग की चपेट में आ गया।

हालांकि परिवार के सदस्यों और लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और श्यामदास और उनके परिवार के सामने ही पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही मकान जलकर राख हो गया था। आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार और पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। जल्द नुकसान का आकलन करके हर संभव मदद की जाएगी।

बताया जा रहा है कि तालीनीधार गांव के साथ बशता के जंगल में शुक्रवार देर शाम किसी कारणवश आग लगी गई। शनिवार को जंगल की आग अचानक गांव की ओर बढ़ गई। लोगों ने हर संभव प्रयास किया कि आग गांव और खेतों की ओर न बढे़ लेकिन दोपहर बाद आग बेकाबू होकर गांव तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image