कु्ल्लू: सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू
1 min readजिला मुख्यालय कुल्लू के रामशिला में सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है जबकि आस-पास के पेड़ों को भी बस में लगी आग से नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग को बुझाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक गुरवार सुबह 10 बजे के करीब सड़क किनारे खड़ी इस बस से अचानक लपटें उठना शुरू हो गई। बस में आग लगता देख आस पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचक कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि ये वॉल्वो बस करीब डेढ़ साल से सड़क किनारे खड़ी थी। हालांकि बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।