कुल्लू : 43 ग्राम चिट्टे के साथ 2 हरियाणा के युवक गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
कुल्लू, अगस्त26 : भुंतर में राधा-कृष्ण मंदिर की सराय में ठहरे हरियाणा के रहने वाले 2 युवकों को पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मंदिर सराय के कमरे में तलाशी ली गई और इस दौरान कमरे में 43 ग्राम चिट्टे की खेप मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों की पहचान दीपक मलिक पुत्र पवन और आशीष सिंघल पुत्र दिलेस सिंघल दोनों निवासी खराउद थाना सापला जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों ने नशे की यह खेप कहां से लाई और कहां देनी थी, पुलिस इसका पता लगा रही है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।