कुल्लू: खुदाई के दौरान मिली 16वीं सदी की मूर्ति
1 min readकुल्लू, अप्रैल 04 – जिले की लगघाटी के तहत भालठी नारायण मंदिर में 16वीं शताब्दी की देवता भालठी नारायण मूर्ति दाई के दौरान मिली है। इस साल मंदिर में होने वाले काहिका उत्सव के चलते रिटेनिंग वॉल और मैदान बनाने का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस तरह की मूर्ति धार्मिक नगरी मणिकर्ण में है, जो सोलहवीं सदी की है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि देवता की यह मूर्ति 16वीं सदी है। भालठी नारायण की इस मूर्ति इस साल काहिका से पूर्व मिलने को चमत्कार मान रहे हैं। मूर्ति को देखने के लिए अब श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता है। देवभूमि कुल्लू में देवी-देवताओं के सैकड़ों मंदिर हैं। इन मंदिरों में आसपास खुदाई के दौरान मूर्तियां भी मिलती हैं।
करीब दो महीने पहले खराहल घाटी के तहत आने वाले नेउली में भी देवता ज्वाणी महादेव मंदिर के परिसर में प्राचीन मूर्ति मिली थी। देवता भालठी नारायण के कारदार चमन ठाकुर ने कहा कि देवता भालठी नारायण के प्रांगण में खुदाई के दौरान एक प्राचीन मूर्ति मिली है, जो इस साल होने वाले काहिका के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि मूर्ति 16वीं शताब्दी के आसपास की है। उन्होंने कहा कि देवता के प्रांगण में मिली मूर्ति की अब देवविधि के साथ प्रतिष्ठा की जाएगी।