Himachal Tonite

Go Beyond News

कुल्लवी साड़ी उतरेगी बाजार में-बुनकर सोसायटियां जुटी निर्माण में

1 min read

कुल्लू 13 अप्रैल। खूबसूरत डिजाईनों के साथ बहुचर्चित कुल्लवी ऊनी साड़ी जल्द ही बाजार में उतरेगी। उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने इसके लिए पूरी तेयारियां कर ली हैं। विशुद्ध कुल्लवी डिजाईन में तैयार साड़ी की गत दिनों बंजार में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी व हि.प्र. राज्य रेडक्राॅस सोसायटी की उपाध्यक्ष साधना ठाकुर ने विधिवत् लाॅचिंग की है।
कुल्लुवी साड़ी के विकास व इसके बड़े पैमाने पर निर्माण को लेकर डाॅ. ऋचा वर्मा ने सोमवार को एन. आई. सी. कुल्लू में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हथकरघा के क्षेत्र में कार्यरत जिला के 23 बुनकरों एवं हैंडलूम सोसाइटीज से परिसंवाद किया। वीडियो कान्फ्रंेसिंग में भुट्टी वीवर से मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर, सोहन सिंह मास्टर वीवर मेरिट सर्टिफिकेट 2014 (कुल्लू शाॅल), बोध शाॅल वीवर के मालिक व मास्टर बुनकर पलजोर बोध, त्रिपुरा नग्गर हेंडीक्राफ्ट-हैंडलूम से स्नेहलता के अलावा विभिन्न बुनकर सोसायटियां-बिजलेश्वर हैंडलूम हेंडीक्राॅफ्ट, ग्रेट हिडिम्बा हैंडलूम हेंडीक्राॅफ्ट, मनु वीवर, हिल क्वीन हैंडलूम हेंडीक्राफ्ट, महादेव हैंडलूम हेंडीक्राफ्ट के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 2015 उत्तम चंद, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 2016 वलविंदर पाल, मास्टर बुनकर राकेश तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कुल्लू ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image