कुफ्टाधार द्विभाजन-ऑकलैंड हाउस स्कूल-लॉन्गवुड-ऑकलैंड बस स्टैंड मार्ग पर यातायात रहेगा वन वे “एंटी-क्लॉक वाइज”
1 min readपरीक्षण आधार पर 30 दिनों के लिए रहेगी यह व्यवस्था
शिमला 17 जून –
जिला दंडाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने कुफ्टाधार द्विभाजन (एसबीआई पक्ष) से-ऑकलैंड हाउस स्कूल-लॉन्गवुड-ऑकलैंड बस स्टैंड मार्ग पर यातायात को वन वे “एंटी-क्लॉक वाइज” के रूप में 30 दिनों के लिए परीक्षण आधार पर नियंत्रित करने के आदेश जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को इस प्रारूप अधिसूचना के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह इस प्रारूप अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपनी लिखित आपत्ति जिला दंडाधिकारी को भेज सकता है।