ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर कोकूनाला पुल क्षतिग्रस्त
1 min read
Suggestive Image
शिमला, 10 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। सोमवार को ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर कोटखाई के नजदीक कोकूनाला में पुल को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा धंस गया। हालांकि, सामने आए वीडियो के मुताबिक पुल जस का तस है, लेकिन अपरोच रोड़ धंस गई है। फिलहाल, प्रदेश की राजधानी से कोटखाई, जुब्बल व रोहडू इलाकों का संपर्क टूट गया है। चिंता इस बात की है कि सेब सीजन भी शुरू होने वाला है।
कम ऊंचाई वाले इलाकों का सेब 15 जुलाई के आसपास मार्किट में आना शुरू हो जाता है। हाइट का सेब आने में डेढ़ से दो महीने का वक्त है। गनीमत रही कि सड़क के धंसने के दौरान इस पर कोई भी वाहन मौजूद नहीं था।
टूट-नालागढ़, कुसुम्पटी-परीमहल सड़कें अवरुद्ध हैं। शिमला-मंडी मार्ग पर हलके वाहनों की आवाजाही जारी है, हालांकि, रामपुर-झाकड़ी मार्ग पर ट्रैफिक बहाल है, लेकिन पहाड़ों की तरफ से पत्थरो के टूटने का सिलसिला जारी है। नेरवा-कुपवी सड़क भी अवरुद्ध है।